Tuesday 31 January 2012

बातों के घालमेल की प्रवृत्ति घातक

वर्तमान  में बातों का घालमेल करना  इतना आसन हो गया है कि किसी भी बात पर सहसा विश्वाश नहीं होता. अब डाक्टर संचेती को पद्म पुरस्कार मिला तो एक नया मसला खड़ा हो गया. उनपर आरोप लग गया कि उनहोंने अन्ना को गलत दावा दे  दी जिससे उनकी सेहत ख़राब हो गई. अन्ना को आज कहना पड़ा कि नहीं उन्होंने गलत दवा  नही दी .अब किसपर विश्वास किया जाय किसपर नहीं. आज यह आम प्रवृति बन गई है. समाज का  ढांचा ही ऐसा बन गया है जिसमें यह प्रवृति निरादृत नहीं मानी जाती. कई  बार ऐसा लगता है कि यह जानबूझ  कर .किया जाता है. यह प्रवृति शीर्ष से  लेकर निचले पायदान तक देखी जाती है. स्वस्थ समाज के निर्माण   में इस प्रवृति का बना रहना  घातक है.  



Thursday 26 January 2012

बीमारी से उठने के बाद अन्ना ने अपना आन्दोलन फिर से शुरू कर दिया है. यह एक अच्छी खबर है.इस आन्दोलन को देश में एक नैतिक वातावरण भी बनाना  है. आज की राजनीति उच्छ्रिंखल  हो गई है. और 
राजनीतिक लोग राजनीतिबाज. देखने में तो यह भी आता है की आज राजनीति एक धंधा बनकर रह गई है. 
अतः इस आन्दोलन में अन्ना जी को फूंक फूंक कर कदम रखना होगा. वाणी का असंयम  बुरा परिणाम भी      ला सकता  है. यहाँ तक की   मजाक  में कही गई बात भी जहर का काम कर सकती है. आज का राजनीतिक वातावरण भी जहरीला  हो गया है. कुछ कुछ वैसा ही जैसा इंदिरा गाँधी के समय में हो गया था. तब जे. पी की  भी 
चरित्रहत्या से  परहेज नहीं किया गया था.
अन्ना की टीम भी ठीक ही कर रही है. यह उन्ही उम्मीदवारों को वोट न देने की अपील कर रही है जो भ्रष्टाचार  
के  विरोध में हों और मजबूत लोकपाल के पक्ष में हो. अन्ना का यह विचार की ग्रामसभा संसद के ऊपर हो  सुनाने में तो अच्छा लगता है पर इसका रूप क्या होगा दिमाग में स्पष्ट तौर पर उभर उभर पाता. इसके लिए  
बहुत लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ेगी.एक कानूनविद की तरह अन्ना जी को इसका ढांचा अपने दिमाग में रखना होगा. 

Wednesday 4 January 2012

आन्दोलन थमेगा नहीं

अन्ना का आन्दोलन थमता सा लग रहा  है. उनकी टीम में अगली पंक्ति के लोगों का व्यक्तित्व उतना प्रभावशाली नहीं है.उनकी विश्वसनीयता पर भी उंगलियाँ उठाई जा चुकी हैं. ख़ुशी की बात है कि टिप्पड़ियों की उत्तेजना से ये बच निकले हैं. मेरे मन के किसी कोने में यह विश्वास अभी बना हुआ है की टीम अन्ना  इस आन्दोलन को विखरने नहीं देगी . थोडा समय अधिक भले ही लग जाये.